ताजिकिस्‍तान: पुलिस ने 13 हज़ार लोगों की दाढ़ी कटवाई

अलजज़ीरा के मुताबिक, मध्‍य एशियाई देश ताजिकिस्‍तान में पुलिस ने 'विदेशी प्रभाव' (कट्टरवाद) को खत्म करने के लिए करीब 13 हज़ार लोगों की दाढ़ी कटवाई और मुस्‍लिम कपड़े बेचने वाली 160 दुकानों को बंद कराया है। इससे पहले ताजिकिस्‍तान की संसद ने सुनने में 'अरबी' भाषा जैसे लगने वाले शब्दों पर भी बैन लगाने के लिए वोट डाला था।

Load More