तिब्बत चीन के 'पवित्र' क्षेत्र का अविभाज्य हिस्सा: पीएम केकियांग
चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने कहा है कि तिब्बत चीन के 'पवित्र' क्षेत्र का एक अविभाज्य हिस्सा है। ली ने आशा जताई कि धार्मिक व्यक्तित्व चीनी एकता की रक्षा कर सकते हैं और जातीय सद्भाव में योगदान कर सकते हैं। गौरतलब है कि पिछले वर्ष तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा ने कहा था कि तिब्बत चीन से आज़ादी नहीं चाहता।