महेंद्र सिंह धोनी अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान हैं। वहीं, विश्व में कप्तान के तौर पर सबसे ज़्यादा टी-20 मैच जीतने का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है। इसके अलावा, किसी कप्तान द्वारा सबसे अधिक वनडे मैच जीतने के रिकॉर्ड के मामले में धोनी विश्व में दूसरे स्थान पर हैं।