तुम झूठ क्यों बोल रही हो: एक मॉडल द्वारा दोस्त बताए जाने पर ऋतिक

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने एक मॉडल एंजेला क्रिस्‍लिंस्की की अखबार में छपी एक खबर को शेयर करते हुए ट्वीट किया, "माय डियर लेडी। तुम कौन हो और झूठ क्यों बोल रही हो।" इस खबर में एंजेला ने कहा था कि ऋतिक उनके दोस्त एवं गुरु हैं और उनके साथ उन्होंने दो विज्ञापनों में काम किया है।

Load More