तुम भाई-भतीजावाद की पैदाइश हो और यह ठीक है: बेटी से विक्रम भट्ट
विक्रम भट्ट ने बतौर निर्देशक डेब्यू कर रही बेटी कृष्णा को ओपन लेटर में लिखा है, "तुम भाई-भतीजावाद की पैदाइश हो और यह ठीक है... मेरे मुकाबले तुम्हारी राह आसान हो इसके लिए मैंने सारी ज़िंदगी मेहनत की है।" बतौर विक्रम, "कुछ होंगे जो तुम्हें भाई-भतीजावाद की पैदाइश बताकर नीचे गिराएंगे... पर यह दावा मत करना कि तुम नहीं हो।"