तुम ज़्यादा चालाक हो, मैं बेवकूफ इमोशनल: सुनील ग्रोवर से कपिल शर्मा

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर से ट्विटर पर कहा है, "तुम मुझसे ज़्यादा चालाक हो। तुम जानते हो कब और कैसे खेलना है और मैं बेवकूफ इमोशनल हूं।" दरअसल, सुनील ने कहा था कि उन्हें कपिल के नए शो का ऑफर नहीं मिला जबकि कपिल का कहना है कि उन्होंने कई बार सुनील को कॉल किया था।

Load More