तैमूर की तस्वीर शेयर करने पर करीना कहती हैं नज़र लग जाएगी: सैफ

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने कहा है कि उनकी पत्नी करीना कपूर, बेटे तैमूर की तस्वीरों को शेयर करने को लेकर वहमी स्वभाव की हैं। सैफ ने बताया कि करीना कहती हैं, "नज़र लग जाएगी।" सैफ ने कहा, "मेरे व्हॉट्सऐप की प्रोफाइल पर तैमूर की तस्वीर लगी है। यह ठीक है। मेरी कोई योजना नहीं है उसको छिपाने की।"

Load More