आमिर खान अभिनीत फिल्म दंगल का नया डायलॉग प्रोमो रिलीज़ हुआ है जिसमें आमिर अभिनेता विवान भतेना के साथ कुश्ती करते दिख रहे हैं और उन्हें हराने पर कह रहे हैं, ''अरे दिल छोटा मत कर, नैशनल लेवल चैंपियन से हारा है तू।'' फिल्म में आमिर पहलवान महावीर फोगट का किरदार निभा रहे हैं। दंगल 23 दिसंबर को रिलीज़ होगी।