दंभ है पैरों तले रौंदोगे, कई बार सहा एक बार और सही: 52वें तबादले पर खेमका

हरियाणा कैडर के आईएएस अधिकारी अशोक खेमका ने अपने 27 साल के करियर में 52वें तबादले के बाद मंगलवार को ट्वीट किया, "किसके हितों की रक्षा करूं? तुम्हारे या उनके जिनके आप प्रतिनिधित्व का दावा करते हैं?" खेमका ने आगे लिखा, "दंभ है हमें पैरों तले रौंदोगे। शौक से, कई बार सहा है, एक बार और सही।"

Load More