'दबंग 3' में काम का मौका मिला तो बिना पलक झपकाए हां करूंगी: मलाइका
फिल्मकार अरबाज़ खान से तलाक ले चुकीं मलाइका अरोड़ा ने कहा है कि अगर उनको 'दबंग 3' में काम करने का मौका मिला तो तो वह बिना पलक झपकाए हां कर देंगी। बतौर मलाइका, अरबाज़, 'दबंग 3' पर काम कर रहे हैं। मलाइका ने 'दबंग' में आइटम सॉन्ग (मुन्नी बदनाम) जबकि 'दबंग 2' में करीना कपूर ने किया था।