दवा कंपनी ल्यूपिन के संस्थापक व चेयरमैन देशबंधु गुप्ता का निधन
दवा कंपनी ल्यूपिन के संस्थापक व चेयरमैन देशबंधु गुप्ता (79) का मुंबई में सोमवार को निधन हो गया। हालांकि, कंपनी ने निधन का कारण नहीं बताया है। 1968 में गुप्ता द्वारा स्थापित ल्यूपिन आज 100 से अधिक देशों में कारोबार कर रही है। गौरतलब है, बाज़ार पूंजीकरण के लिहाज़ से ल्यूपिन दुनिया की चौथी सबसे बड़ी जेनेरिक दवा कंपनी है।