'दिलबर दिलबर' के बाद नोरा फतेही का नया गाना 'कमरिया' रिलीज़

जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते' के आइटम सॉन्ग 'दिलबर दिलबर' में काम कर चुकीं नोरा फतेही आगामी फिल्म 'स्त्री' के 'कमरिया' गाने में नज़र आई हैं। गाने को आस्था गिल, सचिन सांघ्वी, जिगर सरैया और दिव्या कुमार ने गाया है। इस गाने के बोल वायु ने लिखे हैं जबकि संगीत सचिन-जिगर ने दिया है।

Load More