दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट से 7 महीने में 67.4 किलो सोना गुम: रिपोर्ट

बतौर रिपोर्ट्स, इस वर्ष अप्रैल-अक्टूबर के बीच दिल्ली के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के कस्टम विभाग के तहखाने से करीब 67.4 किलो सोना गुम हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस दौरान सोना गुम होने के करीब 47 मामले सामने आए जो कि 4 साल में सबसे अधिक हैं। अधिकतर मामलों में असली सोने की जगह नकली धातु रख दी गई।

Load More