दिल्ली: ट्रैक से पक्षी को बचाने के लिए कुछ देर रोकी गई मेट्रो सेवा
दिल्ली स्थित कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के ट्रैक पर पड़े 'भारतीय पनकौवा' (इंडियन कार्मोरेंट) को बचाने के लिए मजेंटा लाइन पर रविवार को कुछ देर के लिए मेट्रो सेवा रोक दी गई थी। दरअसल, ट्रेन के ड्राइवर ने पक्षी को ट्रैक पर पड़े देखा था जिसके बाद एक एनजीओ की टीम ने मौके पर पहुंचकर पक्षी को बचाया।