दिल्ली विधानसभा के पहले अध्यक्ष चरती लाल गोयल का निधन
केंद्रीय मंत्री विजय गोयल के पिता और दिल्ली विधानसभा के पहले अध्यक्ष रहे चरतीलाल गोयल (89) का लंबी बीमारी के बाद एम्स में मंगलवार को निधन हो गया। भारतीय जनसंघ से जुड़े चरतीलाल गोयल 1993 से 1998 तक दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के अन्य नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।