दिल्ली: हुमायूं मकबरे के पास बुर्ज में मिलीं मुगल काल की पेंटिंग्स

आगा खां ट्रस्ट फॉर कल्चर और पुरातत्व विभाग की देखरेख में काम कर रहे पुरातत्वविदों ने दिल्ली स्थित हुमायूं मकबरे के पास सब्ज़ बुर्ज में मुगल कालीन पेंटिंग खोजी हैं जिनका रंग नीला, लाल और सुनहरा बताया जा रहा है। यह इमारत कभी निज़ामुद्दीन का पुलिस स्टेशन हुआ करती थी और इसका संरक्षण कार्य नवंबर 2017 में शुरू हुआ था।

Load More