दीपिका और वरुण धवन की फैन है मेरी बेटी: जूही चावला

जूही चावला ने कहा है कि उनकी बेटी जाह्नवी (16) दीपिका पादुकोण और वरुण धवन की फैन है। जूही के मुताबिक, उन्होंने वरुण को एक बच्चे के तौर पर देखा है क्योंकि 'दीवाना मस्ताना' की शूटिंग के लिए डेविड धवन उन्हें साथ लेकर आते थे। बतौर जूही, उनके बच्चों ने 90 के दशक की उनकी मशहूर फिल्में नहीं देखी हैं।

Load More