दीपिका ने बताया कैसा है 'ट्रिपल एक्स' में उनका किरदार

पैरामाउंट पिक्चर्स ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपनी आगामी फिल्म 'ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ ज़ेंडर केज' में अपने किरदार सेरेना के बारे में बता रही हैं। सेरेना के बारे में दीपिका ने बताया, ''वह आत्मनिर्भर है और खुद के लिए खड़ी रह सकती है। सेरेना आज के ज़माने की महिला का प्रतिरूप है।''

Load More