दीपिका से कितना प्यार है, शब्दों में नहीं बता सकता: विन डीज़ल
हॉलीवुड फिल्म 'ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ ज़ेंडर केज' के अभिनेता विन डीज़ल ने फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद के साथ इंटरव्यू में कहा है कि वह दीपिका पादुकोण से कितना प्यार करते हैं, इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकते। दरअसल इंटरव्यू में राजीव ने विन को दीपिका का एक वीडियो संदेश दिखाया, जिसमें दीपिका ने विन से दो सवाल पूछे।