दुनिया का सबसे बड़ा गैर-कानूनी ऑनलाइन ड्रग्स बाज़ार हुआ बंद
अमेरिकी न्यायिक विभाग ने गुरुवार को दुनिया का सबसे बड़ा गैर-कानूनी ऑनलाइन (डार्क वेब) ड्रग्स बाज़ार अल्फाबे बंद करने की घोषणा की। वेबसाइट पर ड्रग्स, कंप्यूटर हैकिंग टूल और अन्य गैर-कानूनी सामानों के वैश्विक व्यापार के आरोप थे। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते इसके कथित फाउंडर एलेक्ज़ेंडर केज़ेस के थाईलैंड की एक जेल में फांसी लगाने की खबरें आई थीं।