दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी टॉरेंट साइट 'एक्स्ट्रा टॉरेंट' हुई बंद

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी टॉरेंट साइट 'एक्स्ट्रा टॉरेंट' पिछले हफ्ते स्थायी रूप से बंद हो गई। वेबसाइट पर अब एक मेसेज दिखता है, "एक्स्ट्रा टॉरेंट ऑफलाइन हो रही है... हमने सभी डेटा डिलीट कर दिए हैं... इसकी फर्ज़ी वेबसाइट्स से दूर रहें।" यह वेबसाइट बड़े पैमाने पर डाउनलोड होने वाले एंटरटेनमेंट कंटेंट उपलब्ध कराने के लिए जानी जाती थी।

Load More