दुनिया के पहले जीन एडिटेड शिशुओं का मस्तिष्क अधिक विकसित हो सकता है: शोध
कैलिफॉर्निया यूनिवर्सिटी (अमेरिका) के शोध में बताया गया है कि 'CCR5' जीन एडिटिंग से पैदा हुए दुनिया के पहले जुड़वा बच्चों के मस्तिष्क अधिक विकसित होने के साथ ही रिकवरी क्षमता (स्ट्रोक के बाद) में भी बेहतर हो सकते हैं। वैज्ञानिकों ने चूहों के डीएनए में यही जीन एडिट कर पाया कि वे पहले से ज़्यादा बुद्धिमान हो गए।