दुनिया के पांच शीर्ष बाज़ारों में भारत शामिल: रिपोर्ट

प्राइसवाटरहाउसकूपर्स (पीडब्ल्यूसी) के सर्वे के अनुसार, दुनियाभर में कारोबार के लिहाज़ से पांच शीर्ष बाज़ारों में भारत उभरकर सामने आया है। भारत के अलावा पांच शीर्ष बाज़ारों में अमेरिका, चीन, जर्मनी और ब्रिटेन भी हैं। 83 देशों में 1,409 मुख्य कार्यकारियों के बीच कराए गए इस सर्वे के अनुसार, अगले एक साल में वैश्विक ग्रोथ में सुधार होगा।

Load More