दुनिया में सबसे ज़्यादा है भारत की जीएसटी दर

शुक्रवार मध्यरात्रि से लागू होने के बाद 28% के साथ भारतीय जीएसटी दर उन देशों में सर्वाधिक है, जहां जीएसटी लागू है। 27% जीएसटी दर के साथ अर्जेंटीना दूसरे स्थान पर है। वहीं, जीएसटी की अधिकतम दर ब्रिटेन में 20%, फ्रांस में 20% और सिंगापुर में 7% है। भारत में जीएसटी की दर 0%, 5%, 12%, 18% और 28% है।

Load More