दुनिया में 'सबसे पुराना' है स्कॉटलैंड में मिला पीरियॉडिक टेबल

स्कॉटलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट एंड्रयूज़ में मिला पीरियॉडिक टेबल चार्ट विशेषज्ञों के अनुसार साल 1879-1886 के बीच छपा था और यह दुनिया में सबसे पुराना है। यह चार्ट यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ केमिस्ट्री में 2014 में मिला था। इसमें 1875 और 1879 में खोजे गए क्रमश: गैलियम व स्कैन्डियम तत्व हैं जबकि 1886 में खोजा गया जर्मेनियम नहीं है।

Load More