दुबई में एक भारतीय के पास 1978 में अमान्य हुआ ₹10,000 का नोट

दुबई में रहने वाले एक भारतीय, रामकुमार ने दावा किया है कि उनके पास 1978 में हुई नोटबंदी के चलते अमान्य हुआ ₹10,000 का एक नोट है। बतौर रिपोर्ट्स, रामकुमार दुबई आधारित मुद्रा संग्रह करने वाली एक कंपनी के संस्थापक हैं और उन्हें यह नोट मुद्रा संग्रह करने वाले एक शख्स से 2015 में मिला था।

Load More