दूसरों के आदेश पर व स्क्रिप्ट देखकर बोलते थे मनमोहन: नकवी

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के 'मैं ऐसा प्रधानमंत्री नहीं था जो मीडिया से बात करने में घबराता हो' वाले बयान पर कहा है, "वह दूसरों के आदेश पर व स्क्रिप्ट देखकर बोलते थे।" बकौल नकवी, उन्हें पता होना चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'प्रॉम्पटर, स्क्रिप्ट व डायरेक्टर' की ज़रूरत नहीं होती है।

Load More