देखें: दुनिया से अलग-थलग पड़े देश उ. कोरिया की कुछ अनदेखी तस्वीरें

रॉयटर्स न्यूज़ एजेंसी के संपादकों ने दुनिया से अलग-थलग पड़े देश उत्तर कोरिया की कुछ अनदेखी तस्वीरें एकत्रित की हैं। तस्वीरों में 558 फीट लंबा जूच टावर, राजधानी प्योंगयांग में रिहायशी इमारतों के पास से गुज़रती कार और सिल्क मिल में काम करती महिलाएं दिखाई गई हैं। इनमें चिड़ियाघर, 105 मंजिला रेंगयॉन्ग होटल और महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।

Load More