'देवदास' में ऐश्वर्या के पति बन चुके विजेंद्र की बेटी हैं सागरिका
सोमवार को 32वां जन्मदिन मना रहीं अभिनेत्री सागरिका घाटगे के पिता विजेंद्र घाटगे भी एक ऐक्टर हैं, जो 'देवदास' में ऐश्वर्या राय बच्चन के पति बने थे। 'चक दे इंडिया' (2007) से डेब्यू करने वाली सागरिका हॉकी की राष्ट्रीय खिलाड़ी रही हैं। सागरिका ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज़ ज़हीर खान से पिछले साल नवंबर में शादी की थी।