देश का विदेशी मुद्रा भंडार $1.96 अरब बढ़कर $421.72 अरब हुआ
आरबीआई द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 16 फरवरी को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार $1.96 अरब बढ़कर $421.72 अरब हो गया। इस दौरान यूरो, डॉलर, पाउंड जैसी विदेशी मुद्राओं में रखे जाने वाले फॉरेन करेंसी असेट्स $1.92 अरब बढ़कर $396.57 अरब रहे। वहीं, स्वर्ण आरक्षित भंडार $21.51 अरब के स्तर पर बरकरार रहा।