देश की 15 कला शैलियों में बना है अनुष्का-वरुण की 'सुई धागा' का लोगो
अनुष्का शर्मा और वरुण धवन की आगामी फिल्म 'सुई धागा' के लोगो जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु, गुजरात व राजस्थान आदि राज्यों के 15 कलाकारों/कलाकार समूहों ने बनाए हैं। अनुष्का और वरुण ने कहा, "हम ऐसा लोगो चाहते थे जो भारत को सर्वश्रेष्ठ तरह से दिखाए लेकिन...इनमें से एक चुनना मुश्किल था तो हमने सबको फिल्म का औपचारिक लोगो बनाने का फैसला किया।"