द्रविड़ ग्रेट जबकि मैं गुड प्लेयर: राजन के बयान पर नवजोत सिद्धू
पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन के बयान पर कहा है कि राहुल द्रविड़ ग्रेट जबकि वह गुड प्लेयर थे। बतौर सिद्धू, वह राजन के बयान का स्वागत करते हैं। गौरतलब है, राजन ने कहा था कि आरबीआई बोर्ड की भूमिका सिद्धू की तरह शोर मचाना नहीं बल्कि द्रविड़ की तरह खेलना है।