न मैं न मेरे हौसलों के मीनार गिरे, मुझे गिराने में कई लोग बार-बार गिरे: लालू
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने ट्विटर पर एक कार्टून शेयर किया जिस पर लिखा है, ''न मैं गिरा, न मेरे हौसलों के मीनार गिरे, मगर मुझे गिराने में कई लोग बार-बार गिरे।'' इस कार्टून के साथ उन्होंने लिखा है, ''मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है, वही होता है जो मंज़ूरे ‘जनता’ होता है।''