नई 3डी-प्रिंटेड मांसपेशी अपने वज़न का 1000 गुना उठा सकती है: अध्ययन

कोलंबिया यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने एक ऐसी 3डी-प्रिंटेड मांसपेशी का विकास किया है, जो अपने वज़न का 1000 गुना उठा सकती है। आंतरिक विस्तार की क्षमता वाली यह मांसपेशी प्राकृतिक मांसपेशी की तुलना में 15 गुना ज़्यादा फैल सकती है। शोधकर्ताओं ने बताया कि इसका इस्तेमाल मानवों की तरह दिखने वाले (लाइफलाइक) रोबोट्स बनाने में किया जा सकता है।

Load More