नई बीएमडब्ल्यू Z4 पेश, 4.6 सेकेंड में पकड़ेगी 0-100 किमी/घंटा की स्पीड

बीएमडब्ल्यू ने थर्ड जेनरेशन Z4 कार पेश की है, जो 4.6 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। कंपनी ने पहली बार इसका M वेरिएंट M40i पेश किया है, जिसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस 3.0 लीटर का पेट्रोल इंजन है। हालांकि, नई Z4 की बिक्री 2019 में शुरू होगी लेकिन अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं हुआ।

Load More