नए डेटा प्राइवेसी कानून के बाद यूरोप में अमेरिका की कई वेबसाइट बंद

यूरोप में 25 मई को नया डेटा प्राइवेसी कानून 'जनरल डेटा प्रोटेक्शन रेग्युलेशन' (जीडीपीआर) लागू होने के बाद 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' और 'लॉस ऐंजिलिस टाइम्स' समेत कई बड़ी अमेरिकी वेबसाइट्स को वहां अपनी सेवाएं बंद करनी पड़ीं। हालांकि, इसकी वजह स्पष्ट नहीं है लेकिन यूज़र्स को एरर मेसेज के साथ रीडायरेक्ट वेब पेज के अड्रेस में 'जीडीपीआर' लिखा दिखाई दिया।

Load More