नए साल में फिर से ब्लो-ड्राई कराने की आशा है: कैंसर से लड़ रहीं सोनाली बेंद्रे

कैंसर से लड़ रहीं ऐक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने इंस्टाग्राम पर उन तस्वीरों को शेयर किया है, जिनमें वह कीमोथेरेपी सेशन से पहले अपने बालों को कटवा रही थीं। उन्होंने लिखा, "यह मेरे लास्ट ब्लो ड्राई की तस्वीर है जब मैंने बाल कटवाए थे...उम्मीद है 2019 में दोबारा ब्लो ड्राई कराऊं...स्वस्थ और खुशी से भरे नए साल की कामना करती हूं।"

Load More