नसीरुद्दीन और टिस्का चोपड़ा की फिल्म 'द हंगरी' का ट्रेलर जारी हुआ

अभिनेता नसीरुद्दीन शाह और अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा की फिल्म 'द हंगरी' का ट्रेलर जारी हो गया है, जिसका निर्देशन बोर्निला चटर्जी ने किया है। यह फिल्म दोबारा दुलहन बन रही एक विधवा की कहानी है जिसका मकसद अपने बेटे की हत्या का बदला लेना है। लेखक शेक्सपियर के नाटक 'टाइटस एंड्रोनिकस' पर आधारित इस फिल्म में सयानी गुप्ता भी दिखेंगी।

Load More