नानी को बुरा नहीं लगेगा अगर पर्दे पर फवाद को आई लव यू कहूं: माहिरा
पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस माहिरा खान ने कहा है कि अगर वह स्क्रीन पर किसी ऐक्टर को 'आई लव यू' कहें तो उनकी नानी को दिक्कत हो सकती है लेकिन अगर वह फवाद खान हों तो उन्हें बुरा नहीं लगेगा। उन्होंने यह बात लंदन में फिल्म फेस्टिवल में सिमी ग्रेवाल से कही। इस पर सिमी ने कहा, "नानी की पसंद अच्छी है।"