नासा को ग्रीनलैंड में मिले संभावित दूसरे इंपैक्ट क्रेटर होने के संकेत

नासा को ग्रीनलैंड में बर्फ के अंदर संभावित दूसरे इंपैक्ट क्रेटर होने के संकेत मिले हैं। अगर उल्कापिंड के टकराने के परिणामस्वरुप बने 35 किलोमीटर की चौड़ाई वाले इस क्रेटर की पुष्टि हो जाती है तो यह पृथ्वी पर 22वां सबसे बड़ा इंपैक्ट क्रेटर होगा। इससे पहले, ग्रीनलैंड में नवंबर में 31 किलोमीटर चौड़े एक क्रेटर का पता चला था।

Load More