नासा ने शेयर की 10 करोड़ प्रकाश वर्ष दूर स्थित आकाशगंगा की तस्वीर

नासा ने हब्बल टेलीस्कोप द्वारा ली गई NGC 1032 नामक आकाशगंगा की तस्वीर शेयर की है जिसके आसपास अन्य आकाशगंगाएं भी दिख रही हैं। पृथ्वी से करीब 10 करोड़ प्रकाश वर्ष दूर स्थित यह गैलेक्सी एक चक्राकार आकाशगंगा है। नासा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, "यह फोटो आकाशगंगा की वास्तविक सुंदरता के साथ न्याय नहीं करती है।"

Load More