नासा ने शेयर की 2000 प्रकाश वर्ष दूर स्थित रिंग नेबुला की तस्वीर
नासा ने हब्बल, लार्ज बिनोक्युला और सुबरू टेलीस्कोप द्वारा ली गई रिंग नेबुला की तस्वीर शेयर की है जो पृथ्वी से करीब 2000 प्रकाश वर्ष दूर है। इस नेबुला के केंद्र में सफेद बिंदु, तारे का हॉट कोर (नाभिकीय संलयन के लिए उचित दबाव और तापमान वाला क्षेत्र) है। इसकी खोज फ्रांसीसी खगोलविद ऑन्टॉन दरकीर ने 1779 में की थी।