नासा ने शेयर की कोन नेबुला की तस्वीर, क्या होती है यह संरचना?

नासा ने अंतरिक्ष में स्थित कोन नेबुला संरचना की तस्वीर शेयर की है जो कॉन्सटेलेशन मॉनोसेरस (कुछ मैग्नीट्यूड तारों का समूह) में पृथ्वी से 2,500 प्रकाश वर्ष दूर स्थित है। गौरतलब है कि कोन नेबुला गैस और डस्ट की 7 प्रकाश वर्ष लंबी खंभानुमा आकृति है जिसके बादलों के अंदर संभावित तौर पर नए तारों की उत्पत्ति हो रही है।

Load More