नासा ने शेयर की सदर्न लाइट्स, मिल्की वे और मंगल ग्रह की तस्वीर

नासा ने सोफिया फ्लाइंग ऑब्ज़र्वेटरी द्वारा ली गई सदर्न लाइट्स (ध्रुवों पर उत्पन्न होने वाली प्रकाशीय परिघटना), मिल्की वे (पृथ्वी की आकाशगंगा) और मंगल ग्रह की एक तस्वीर शेयर की है। नासा ने बताया कि तस्वीर लेते वक्त सोफिया 43,000 फीट ऊंचाई पर था। दरअसल, नासा और जर्मन एरोस्पेस सेंटर 'डीएलआर' के बीच सोफिया एक संयुक्त अंतरिक्ष उपक्रम है।

Load More