'निजी जगहों पर महिलाओं की ताक-झांक निजता का उल्लंघन'
दिल्ली की एक अदालत ने एक मामले में एक युवक को 1 वर्ष की सज़ा सुनाते हुए कहा कि निजी जगहों पर महिलाओं की ताक-झांक कर पुरुष उनके निजता के मौलिक अधिकार का उल्लंघन करते हैं। अदालत ने एक महिला द्वारा उपयोग किए जा रहे शौचालय में ताक-झांक करने के मामले में 19 साल के एक युवक को सज़ा सुनाई।