निर्माता से कहा था, मेरे साथ सोना चाहते हैं तो हीरो को किसके साथ सुलाएंगे?: श्रुति

ऐक्ट्रेस श्रुति मराठे ने फेसबुक पेज 'ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे' से कहा है कि एक बार फिल्म में लीड रोल की पेशकश करने वाले एक प्रोड्यूसर ने उनके सामने 'समझौता' और 'वन नाइट स्टैंड' जैसे शब्द बोले थे। श्रुति ने कहा, "मैंने उससे पलटकर पूछा था। अगर आप मेरे साथ सोना चाहते हैं..तो आप हीरो को किसके साथ सुला रहे हैं?"

Load More