नेट चलाने के लिए विंडोज़ की बजाय एंड्रॉयड यूज़ करते हैं अधिकांश लोग

एनालिटिक्स कंपनी स्टैटकाउंटर के मुताबिक, इंटरनेट चलाने के लिए ज़्यादातर इस्तेमाल होने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में एंड्रॉयड ने विंडोज़ को पहली बार पछाड़ दिया है। बतौर रिपोर्ट, मार्च 2017 में 37.93% यूज़र्स ने एंड्रॉयड जबकि 37.91% यूज़र्स ने विंडोज़ का इस्तेमाल इंटरनेट सर्फिंग के लिए किया था। वहीं, आईओएस इस सूची (13.09% यूज़र्स) में तीसरे स्थान पर है।

Load More