नेट निरपेक्षता खत्म करने वाला निर्णय नुकसानदेह: फेसबुक सीओओ
फेसबुक की सीओओ शेरिल सैंडबर्ग ने कहा है, "अमेरिकी फेडरल कम्युनिकेशंस कमिशन (एफसीसी) का नेट निरपेक्षता को खत्म करने वाला निर्णय नुकसानदेह और निराशाजनक है।" उन्होंने यह भी कहा कि ओपन इंटरनेट आर्थिक अवसरों व नए विचारों के लिए महत्वपूर्ण है और कुछ वेबसाइट के इस्तेमाल के लिए अधिक शुल्क वसूलने का अधिकार इंटरनेट सेवाप्रदाताओं के पास नहीं होना चाहिए।