नेट निरपेक्षता वाले केस में शामिल होगा एफबी-गूगल का प्रतिनिधि समूह
नेट निरपेक्षता नियम खत्म करने को लेकर अमेरिकी फेडरल कम्युनिकेशंस कमिशन (एफसीसी) के खिलाफ पहले से चल रहे मुकदमे में अमेरिकी इंटरनेट एसोसिएशन भी भाग लेगा। एमेज़ॉन, फेसबुक, गूगल, नेटफ्लिक्स जैसी कई बड़ी टेक कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने वाले इंटरनेट एसोसिएशन का कहना है कि एफसीसी का निर्णय 'फ्री और ओपन' इंटरनेट को संरक्षित रखने में विफल रहा है।