नेहरू के डेंटिस्ट थे पाकिस्तान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति अल्वी के पिता
पाकिस्तान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉ. आरिफ उर रहमान अल्वी के पिता डॉ. हबीब उर रहमान इलाही अल्वी भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के डेंटिस्ट थे। डॉ. इलाही अल्वी 1947 तक भारत में बतौर डेंटिस्ट काम करते रहे लेकिन विभाजन के बाद वह पाकिस्तान चले गए। डॉ. अल्वी के परिवार के पास आज भी नेहरू के लिखे पत्र हैं।